इस वेब स्टोरी में आपको एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के उपचार  के बारें में बताया गया है-

ऑक्सीमीटर से लगातार ऑक्सीजन लेवल चेक करते रहना चाहिए |

अगर ऑक्सीजन लेवल 95 से कम से आये तो तुरंत डॉक्टर के पास जाए |

बुखार , खाँसी या सिर दर्द होने पर डॉक्टर को दिखाए |

चाय , दूध या सूप में थोड़ी सी हल्दी तथा 1 या 2 काली मिर्च डालकर पियें |

नमक के पानी से गरारे करे यह श्वसन संक्रमण को रोकने में सहायक हैं 

डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाईयां लें |

पानी में शहद , अदरक और तुलसी को उबालकर पियें |