इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन खेला गया  है|

जिसमे इन टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिले थे|

लेकिन इन मैचों में उत्साहित करने के लिए चीयरलीडर्स का दृश्य अलग ही होता है|

पिछले कुछ सीजन से कोविड पाबंदियों के कारण आईपीएल में चीयरलीडर्स नजर नहीं आ रही थी|

आईपीएल में हिस्सा लेने वाली लगभग चीयरलीडर्स विदेशी होती है|

इन चीयरलीडर्स को हर टीम अपने मैच के लिए हजारों रुपये देते है|

इन चीयरलीडर्स को प्रति मैच 14 से 17 हजार रुपये दिए जाते है||

इन्हें मुंबई इंडियंस एंव आरसीबी जैसी टीम एक मैच के लिए 20 हजार रुपये भी देते है|

जो टीम जीत जाती है तो उनकी चीयरलीडर्स को बोनस भी दिया जाता है|

आईपीएल चीयरलीडर की नौकरी पाना आसान नहीं है। इनका चयन कई इंटरव्‍यू और परख के बाद होता है।