गर्मियों के मौसम में आंधी एंव धुल मिटटी से हमारे शरीर को बहुत ही परेशानी होती है|

जिसमें अगर स्किन ऑयली हो तो हालत और भी बुरे रहते है जिसमे खासकर हमारे चेहरे पर अधिक प्रभाव पड़ता है|

ऑयली स्किन होने पर हमारे चेहरे पर पिम्पल्स और दाग धब्बे बहुत ही जल्दी होते है|

इसी परेशानी से बचने के लिए लोग बाजार से तरह-तरह के प्रोडक्ट लेकर आते है|

लेकिन आज हम आपको कुछ घरेलु उपाए बतायेंगे जो आपकी ऑयली स्किन और पिम्पल्स को हटाने में मदद कर्रेगे|

दही खाने के आलावा हमारे त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है|इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को ऑयल फ्री एंव चमकदार बनाती है|

दही

हल्दी का लैप वैसे तो हम चोट पर लगाते है लेकिन इसका लैप चेहरे पर लगाने से चेहरे पर निखार आता है|

हल्दी

भीगे बादाम शहद में मिलाकर उनका लैप चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा ऑयल फ्री हो जाएगी|

बादाम और शहद

यह एक ऐसी मिटटी है जो गुलाब जल को इस मिटटी के लैप में मिलाकर चेहरे पर लगाने से ऑयली त्वचा हो हटाती है|

मुल्तानी मिटटी

खीरा वैसे तो हम खाने के काम में लेते है लेकिन अगर खीरे काटकर चेहरे की मसाज करने पर ऑयली त्वचा एंव पिम्पल्स से छुटकारा मिलता है|

खीरा