ऑनलाइन शिक्षा के लिए उपयोगी एप्प (कक्षा 9 से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा फ्री)

प्यारे दोस्तों, इस पोस्ट में आपको ऑनलाइन फ्री शिक्षा के लिए एक विशेष एप्प के बारे में विस्तार से बतायेगे जिसके माध्यम से आप कक्षा 9 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढाई फ्री में कर सकते हैं |

Top Free App for online study

पूरी दुनिया में लॉकडाउन के चलते स्कूल-कॉलेज बंद है, पर इस माहौल में भी सीखना बंद नहीं कर सकते आप ऑनलाइन लर्निंग और टीचिंग के एक महत्वपूर्ण एप्प प्रभा से जुड़ सकते हैं | इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय और आल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ने 9 जुलाई 2017 को माइक्रोसॉफ्ट की मदद से शुरू किया था | यह लगभग 2000 कोर्स के साथ यह ऑनलाइन प्लेटफोर्म, सभी लेर्नेर्स को फ्री एक्सेस प्रदान करता है | और कक्षा 9 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के लिए कोर्सेज का संचालन करता है |

प्रभा एप्प की विशेषताएं

1. फ्री में सुविधा उपलब्ध :

यह 32 डीटीएच डायरेक्ट टू होम चैनल का समूह है जो उच्च गुणवत्ता वाले प्रोग्राम्स को टेलीकास्ट करता है | रोजाना न्यूनतम 4 घंटे के नए कंटेंट का प्रोग्राम टेलीकास्ट किया जाता है | इसका कंटेंट और स्टडी मैटेरियल नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहान्सड लर्निंग, आईआईडी, एनआईओएस, एनसीईआरटी, यूजीसी, इग्नू, और सीईसी ने बनाया है |

2. मुफ्त सर्विस है :

इसके 203 पार्टनर इंस्टिट्यूट कंटेंट के डेवलेपमेंट में योगदान देते हैं | इस फ्री वेब कोर्स के लिए लगभग डेढ़ करोड से भी अधिक स्टूडेंट्स एनरोल्ड है | स्वंय प्रभा द्वारा जारी किए जाने वाले कंटेंट को आप www.swayamprabha.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं

3. कोर्सेज कवरेज :

इसके अंतर्गत टीचर्स की ट्रेनिंग के लिए मॉडल के साथ 9वीं से 12वीं कक्षाओं के स्टूडेंट्स के लिए लर्निंग टूल्स दिए जाते हैं | साथ ही ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल पर भी सभी कोर्सेज की पढ़ाई करवाई जाती है | विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती है |

4. ट्यूटोरियल्स :

इसके अंतर्गत डायरेक्ट टीचिंग का काम किया जाता है | इसमें सब्जेक्ट की जरूरत के मुताबिक वीडियो, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, एनिमेशन, पॉडकास्ट आदि के माध्यम से स्टूडेंट को पढ़ाया जाता है |

5. ई कंटेंट :

इसके अंतर्गत की कंटेंट के रूप में इबुक्स, केस स्टडीज ओपन सोर्स कंटेंट, रेफरेंस लिंक्स आदि को शामिल किया जाता है |

6. डिस्कशन फोरम :

इसके अंतर्गत एक स्टूडेंट्स अन्य स्टूडेंट्स फैकेल्टी मेंबर से अपने सवाल पूछ सकता है | और कोई कंफ्यूजन हो तो उसे भी क्लियर कर सकता है |

7. सेल्फ एसेसमेंट :

इसमें स्टूडेंट्स की लर्निंग कैपेसिटी का एसेसमेंट किया जाता है | यह एसेसमेंट मल्टीपल क्वेश्चन विद आंसर शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन के रूप में होता है |

2 thoughts on “ऑनलाइन शिक्षा के लिए उपयोगी एप्प (कक्षा 9 से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा फ्री)”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.