नमस्कार दोस्तो, इस पोस्ट में मैं आपको विस्तार से बताऊंगा की आप अपने मोबाइल से टेलीग्राम ग्रुप किस प्रकार बना सकते हो। Telegram Group Kaise Banaye ?
Telegram Group Kaise Banaye ?
Time needed: 15 minutes
इस पोस्ट की पढ़ने के बाद आप आसानी से टेलीग्राम ग्रुप को बना सकते है। इसलिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को सावधानीपूर्वक पढ़ें
- Telegram App Download करना
सबसे पहले Google Play Store से टेलीग्राम एप्प डाउनलोड करें। आप टेलीग्राम एप्प को डाउनलोड करने के लिए आगे दिए गए बटन पर भी क्लिक कर सकते है। Download Telegram App
टेलीग्राम एप्प डाउनलोड हो जाने के बाद टेलीग्राम पर अकाउंट बनाए। - Telegram App को ओपन करना |
टेलीग्राम एप्प को Open करके नीचे कॉर्नर में दिए गए बटन पर क्लिक करें।
- Step-III
New Group पर क्लिक करें
- Step-IV
अपनी Contact लिस्ट में से कम से कम एक contact को सर्च करें जिसका टेलीग्राम पर अकाउंट बना हुआ हो
- Step-V
Name Select करने के बाद निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें |
- Step-VI
1. पहले अपने टेलीग्राम ग्रुप का आइकॉन का चयन अपनी गैलरी में से करें
2. अपने टेलीग्राम ग्रुप का Name टाइप करने के बाद ओके बटन पर क्लिक करें | - Step-VII
बधाई हो !, आपका टेलीग्राम ग्रुप तैयार हो गया है |
(ध्यान रहे, आपका यह टेलीग्राम ग्रुप अभी प्राइवेट है मतलब इस ग्रुप को केवल वे ही लोग ज्वाइन कर पायेंगे जिनको आप इस ग्रुप का लिंक शेयर करोगे | यदि आप अपने ग्रुप को पब्लिक करना चाहते हो, तो निचे दिए गये स्टेप्स भी फोलो अवश्य करें | - Step-VIII
1. टाइटल बार (ऊपर वाली नीली पट्टी) पर क्लिक करें
2. अब ऊपर दिए गये पेन्सिल वाले आइकॉन पर क्लिक करें - Step-IX
1. पब्लिक मेनू को सेलेक्ट करें |
2. अपने टेलीग्राम ग्रुप का लिंक सेट करें (अपना मनपसन्द सेट कर सकते है)
दोस्तों, ये जानकारी आपको कैसी लगी हमे कमेंट करके जरुर बताएं, आपको इस पोस्ट के माध्यम से यदि फायदा हुआ हो तो इसे सोशल प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, Instagram आदि पर शेयर अवश्य करें