Dear friends Rajasthan gk important question in every exam is very important for every Rajasthan exam. all students who preparing for the Rajasthan exam read all gk of Rajasthan is very important a basic to high exam need rajasthan gk knowledge. I am giving you the very most important question of Rajasthan gk.

1. ‘कुम्भलगढ़ का दुर्ग’ बनवाया था
(a) राणा कुम्भा
(b) राणा सांगा
(c) राणा रतनसिंह
(d) राणा प्रताप
सही उत्तर : राणा कुम्भा
व्याख्या
राणा कुम्भा ने मेवाड़ में 84 दुगों में से 32 दुर्गों का निर्माण करवाया जिनमें प्रमुख दुर्ग है। कुम्भलगढ़ का दुर्ग, अचल गढ़ का दुर्ग, मचान व बसन्त गढ़ का दुर्ग। कुम्भलगढ़ दुर्ग का निर्माण कुम्भा ने अपनी पत्नी कुम्भल देवी की स्मृति में करवाया था। इस दुर्ग का प्रमुख शिल्पी मण्डन था। इस दुर्ग के भीतर जिस हिस्से में महाराणा कुम्भा ने अपना निवास स्थान बनवाया उसे कटारगढ़ दुर्ग ‘ कहते हैं इसे ही मेवाड़ की आँख कहते है |
2. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार राजस्थान में वन होने चाहिए
(a) 25 %
(b) 29 %
(c) 33 %
(d) 5 %
सही उत्तर : 33 %
व्याख्या
भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग, देहरादून द्वारा प्रत्येक दो वर्ष के अन्तराल पर भारतीयवनों सेसम्बन्धित रिपोर्ट जारी की जाती है। भारत की ‘ प्रथम राष्ट्रीय वन नीति, 1952 ‘ के अनुसार राज्य के कुल क्षेत्रफल के 33.33 % भाग पर वन होने चाहिए। भारत की नई वन नीति, 1988 में एवं राजस्थान की नई वन नीति 18 फरवरी, 2010 को घोषित की गई।
3. निम्न में से जयनारायण व्यास का सम्बन्ध था
(a) जयपुर में
(b) जोधपुर में
(c) उदयपुर में
(d) मालपुरा से
सही उत्तर : जोधपुर में
व्याख्या
जयनारायण व्यास जोधपुर के थे जो राजस्थान के एकमात्र निर्वाचित व मनोनित मुख्यमंत्री भी रहे। यह राजस्थान के प्रथम व्यक्ति थे, जिन्होंने सामन्त शाही के विरुद्ध आवाज उठाई। सन् 1962-63 में स्थापित जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर राजस्थान का एकमात्र विश्वविद्यालय है जिसका कार्यक्षेत्र उसके शहर की सीमाओं में ही सीमित है
4. अमीर चन्द, धन्ना, छोटू, निहालचन्द जिस चित्रकला शैली के प्रमुख कलाकार है, वह है
(a) किशनगढ़ शैली
(b) जयपुर शैली
(c) अलवर शैली
(d) नाथ द्वारा शैली
सही उत्तर : किशनगढ़ शैली
व्याख्या
अमीर चन्द, धन्ना, छोटू, निहालचन्द किशनगढ़ चित्रकला शैली के प्रमुख कलाकार है। किशनगढ की ‘ बणी-ठणी’ पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। इसे ‘ भारतकी मोनालिसा’ फैयाज अली व एरिकडिक्सन ने कहा है।
5. ऐसा लोकवाद्य जिसका निर्माण आधे कटे नारियल की कटोरी से होता है
(a) पखावज
(b) सितार
(c) रावण हत्था
(d) मांदल
सही उत्तर : रावण हत्था
व्याख्या
राजस्थान के प्रसिद्ध पखावज वादक पं. पुरुषोत्तम दास हैं तो ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित सितार (सितार का आविष्कार अमीर खुसरो ने किया जो हिन्दू-मुस्लिम वाद्ययंत्रों का सर्वश्रेष्ठ मिश्रण है।) वादक पं. विश्वमोहन भट्ट हैं। रावणहत्था वाध यंत्र का निर्माण आधे कटे नारियल के खोल से होता है यह एक तत् (जन्तर, कामयचा, भपंग) वाघ यंत्र है।
Rajasthan GK Most Important Question
6. राजस्थान में सबसे पहले किस छावनी में विद्रोह हुआ था
(a) नसीराबाद
(b) नीमच
(c) देवली
(d) एरनपुरा
सही उत्तर : नसीराबाद
व्याख्या
राजस्थान में सबसे पहले क्रांति की शुरूआत 28 मई, 1857 को नसीराबाद छावनी से हुई जबकि समाप्ति सीकर में हुई।
7. घोटिया अम्बा का मेला किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(a) ब्यावर
(b) नोहर
(c) पुष्कर
(d) बांसवाड़ा
सही उत्तर : बांसवाड़ा
व्याख्या
बादशाह मेला ब्यावर में, गोगाजी का मेला नोहर (हनुमानगढ़), पुष्कर का मेला अजमेर में तथा घोटिया अम्बा का मेला बांसवाड़ा में आयोजित किया जाता है।
8. निमलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है
(a) अर्जुन लाल सेठी बेलूर जैल
(b) केसरीसिंह बारहठ हजारीबाग जैल
(c) विजयसिंह पथिक टॉडगढ़ जैल
(d) जोरावर सिंह बरेली जैल
सही उत्तर : जोरावर सिंह बरेली जैल
व्याख्या
अर्जुन लाल सेठी को नीमाज हत्याकाण्ड 7 वर्ष की सजा देकर वैलर जेल (तमिलना) में पेला गया। कैग सिंह बारहठ को जोधपुर के रामानेही महत साधु प्यारे लाल हत्याकाण्ड के कारण 20 वर्ष की सजा देका हजारी बाग जैल (बिहार) में भेजा गया।
9. निमांकित को सुमेलित कीजिए
सूची I सूची ॥
(आंदोलन/ घटनायें) (आंदोलन/ घटनाओं के प्रारम्प होने का वर्ष)
A. बिजोलियाँ 1.1945
B. सीकर 2.1947
C. डाबड़ा 3.1922
D. चण्डावल 4.1897
सही उत्तर है
A B C D
(a) 1 2 3 4 3
(b) 4 3 2 1
(c) 3 4 1 2
(d) 4 1 2 3
सही उत्तर : 4 3 2 1
व्याख्या
भारत का प्रथम संगठित किसान आंदोलन मेवाड़ के नेतृत्व बिजौलिया में 1897 क्षेत्र (ई सर्वाधिक. में शुरू धाकड़ हुआ, जाति जिसमें) में 1916 साधु में सीताराम श्री विजय दास सिंह के पथिक ने प्रवेश किया।
10. राजस्थान में चेती गुलाब की खेती कहाँ होती है-
(a) गंगानगर
(b) नागौर
(c) राजसमंद
(d) पुष्कर
सही उत्तर : राजसमंद
व्याख्या
दमश्क/ चेती गुलाब की खेती के लिए खमनौर (राजसमंद) प्रसिद्ध है, तो गुलाब की खेती के लिए पुष्कर (अजमेर) प्रसिद्ध है। खुशबू वाली मेथी के लिए प्रसिद्ध ताऊसर (नागौर) है, तो श्रीगंगानगर को राजस्थान का अन्न भण्डार ‘ कहते हैं।
These Are The All Question Important For Every Exam I am Also Updating all questions in this post for upcoming exams. if you want to read then click on the next english important question