Rajasthan PreDeled 2023 Syllabus

Rajasthan PreDeled 2023 Syllabus || BSTC 2023 SYLLABUS PDF DOWNLOAD

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में Rajasthan PreDeled 2023 Syllabus की फुल इनफार्मेशन है मैं आपको पूरा सिलेबस बताने वाला हूं | राजस्थान में हर साल प्रीडीएलएड बीएसटीसी का एग्जाम होता है डीएलएड 2023 कोर्स 2 साल का होता है | रीट लेवल फर्स्ट के लिए एलिजिबल होने के लिए आपको बीएसटीसी करनी पड़ती है बीएसटीसी का यह कोर्स 2 साल का होता है जो 12वीं के बाद आप कर सकते हैं इसमें न्यूनतम 12विं में 50 परसेंट अनिवार्य है उसके बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं इसमें कुछ छूट भी होती है तो वह अलग अलग आरक्षण के आधार पर होती है इस कोर्स को करने के लिए आपको एक प्री टेस्ट देना पड़ता है जिसके अंदर आपको 600 में से 400 प्लस नंबर लाने होते हैं सिलेक्शन करवाने के लिए इसके अंदर लिस्ट निकलती है जिससे आप सिलेक्शन अपना करवा सकते हैं इसकी पूरी इंफॉर्मेशन में आपको एक अलग पोस्ट में दूंगा लेकिन इस पोस्ट के अंदर राजस्थान प्रे D.El.Ed सिलेबस की पूरी इंफॉर्मेशन देंगे |

BSTC 2023 Pre Deled Syllabus

दोस्तों बीएसटीसी परीक्षा 2021 में आप 600 का नंबर का पेपर होगा| जिसके अंदर 5 सब्जेक्ट में से प्रश्न पूछे जाएंगे | Rajasthan Gk, Teaching Apptitiude, Reasoning, Hindi, English. मैं यहां आपको पूरे सिलेबस का विवरण देने वाला हूं सब्जेक्ट और टॉपिक वाइज इनमें से कोई भी प्रश्न बाहर नहीं आएगा अगर आप इन सब्जेक्ट और टॉपिक्स को अच्छे से कर लेंगे और आपको कुछ नहीं करना अच्छे से तैयारी करनी है तैयारी करने के लिए आपको मैं यूट्यूब चैनल का भी लिंक दे दूंगा जहां से आप बहुत अच्छे तरीके से तैयारी भी कर सकते हैं और जो अपने अंक है वह बहुत ही अच्छी ला सकते हैं एक बार इसलिए सिलेबस को पूरा अच्छे से रीड कर ले अगर आपको पोस्ट पसंद है तो दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें|

Rajasthan GK BSTC 2023 Syllabus

ऐतिहासिक पहलू
राजनीतिक पहलू
कला, संस्कृति
आर्थिक पहलू
भौगोलिक पहलू
लोक जीवन
सामाजिक पहलू
पर्यटन पहलू
साहित्य पहलू

Teaching Apptitude Deled 2023 Syllabus

शिक्षण अधिगम
नेतृत्व की गुणवत्ता
रचनात्मकता, निरंतर
समग्र मूल्यांकन
संचार कौशल
पेशेवर रवैया
सामाजिक संवेदनशीलता

Reasoning PreDeled 2023 Syllabus

विचार
समानता
भेदभाव
संबंध
लॉजिकल थिंकिंग का विश्लेषण

Hindi Language BSTC Exam Syllabus

शब्द ज्ञान – पर्यायवाची शब्द,

विलोम शब्द,

संयोजन शब्द,

वाक्य विचार,

शब्द शुद्धि,

वाक्य शुद्धि,

मुहावरे और कहावतें,

सन्धि,

समास,

उपसर्ग,

प्रत्यय,

वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द आदि।

English Language BSTC Exam Syllabus

Comprehension
Spotting Errors
Narration
Prepositions
Articles
Connectives
Correction of Sentences
Kind of Sentences
Sentence Completion
Tense
Vocabulary
Synonym
Antonym
One Word Substitution
Spelling Errors.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.